Haryana
Trending

इद्रीश फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं के लिए सेमिनार और काउंसलिंग सत्र का आयोजन।।

इद्रीश फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं के लिए सेमिनार और काउंसलिंग सत्र का आयोजन।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- इद्रीश फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं के लिए सेमिनार और काउंसलिंग सत्र का आयोजन रामबाग रोड, चेन मंडी स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न रामबाग रोड, चेन मंडी में समाज के ज़रूरतमंद और विशेष परिस्थितियों से जूझ रही बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य, कानूनी जागरूकता और सुरक्षा के मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इद्रीश फाउंडेशन द्वारा एक विशेष सेमिनार एवं काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रामबाग रोड, चेन मंडी स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्पन्न हुआ, जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता नेहा परवीन, संस्थापक इद्रीश फाउंडेशन, ने मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक रोग, पॉक्सो एक्ट, ईव टीजिंग, छेड़छाड़ और बुलिंग जैसे विषयों पर छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने आत्म-सुरक्षा और कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर ज़रूरतमंद, अनाथ और एकल-अभिभावक बच्चों में से 50 बच्चों को स्टडी मटेरियल किट्स वितरित की गईं, जिससे उनकी पढ़ाई में सहयोग मिल सके। विद्यालय की प्रधानाचार्या रीता देवी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “आज के समय में बच्चों का मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के सेशन बच्चों को न केवल जागरूक बनाते हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वासी भी बनाते हैं। उन्होंने आगे घोषणा की कि इद्रीश फाउंडेशन को स्कूल में समय-समय पर फैमिली काउंसलिंग और बड़ी कक्षाओं के बच्चों की नियमित काउंसलिंग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। अब प्रत्येक माह दो बार स्कूल में इद्रीश फाउंडेशन द्वारा काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में शिक्षिकाएं डॉ. बाला रानी, साहब देवी और रेखा रानी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इद्रीश फाउंडेशन की ओर से वंदना, करिश्मा, आयुषी, नीलिमा और जतिन मोंटो ने सहयोग किया। विशेष अतिथि रुचिका गर्ग और उनके छात्र सबूर गर्ग की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बनाया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने इद्रीश फाउंडेशन के इस प्रयास की प्रशंसा की और इसे बच्चों के भविष्य के लिए एक सशक्त कदम बताया।।

Related Articles

Back to top button