जूनियर चैम्पियनशिप में छात्र शहजाद सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।।
जूनियर चैम्पियनशिप में छात्र शहजाद सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।।


कालांवाली-(पवन शर्मा):- दि माउंट स्कूल सुरतिया (सिरसा) के छात्र शहजाद सिंह भास्कर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दि माउंट स्कूल के प्रिंसीपल फुला सिंह ने खिलाड़ी व उसके माता-पिता को बधाई दी। प्रिंसिपल ने बताया कि ताइक्वांडो स्पोर्टस एसोसिएशन पजाव द्वारा तीसरी पंजांव स्टेट कैडेट और जूनियर चैंपियनशिप दिनांक 17 व 18 मई को लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी के प्रांगण में करवाई गई। जिसमें 18 जिलों के खिलाडियों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में दि माउंट स्कूल सुरतिया के विचार्थी शहजाद सिंह भास्कर पुत्र जसविन्द्र सिंह भास्कर निवासी कलालवाला ने 33 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया। जिसमें शहजाद सिंह ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुये तीसरा स्थान हासिल किया। मंगलवार को स्कूल के प्रिंसीपल फुला सिंह ने खिलाडी शहजाद सिंह व उनके पिता जसविन्द्र सिंह भास्कर व स्कूल के डीपीई हरप्रीत सिंह ब्लेक बेल्ट को इस जीत के लिए बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल डायरैक्टर गुरबेअन्त सिंह व स्कूल सेक्रेटरी दीदार सिंह ने सभी विद्यार्थियों, स्कूल प्रिंसीपल व पूरे स्टाफ को इस जीत के लिए बधाई दी और उन्होंने भविष्य में भी खेलों में अच्छा प्रर्दशन करने के लिए सभी बच्चों का मनोबल बढाया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry