बाबा संतोख दास गौशाला के मुख्य द्वार का नींव पत्थर एक कन्या के हाथों रखवाया गया।।
बाबा संतोख दास गौशाला के मुख्य द्वार का नींव पत्थर एक कन्या के हाथों रखवाया गया।।


कालांवाली-(पवनशर्मा):- श्री श्री 108 बाबा संतोंख दास गौशाला ओढ़ा के मुख्यद्वार की नींव एक कन्या के हाथों रखवाई गई। गौशाला के प्रधान पलविंदर सिंह चहल ने बताया कि काफी समय से गौशाला का मुख्य द्वार बनाने पर विचार विमर्श चल रहा था। आज संतों के आशीर्वाद से 22 फुट चौड़ा और 30 फुट ऊंचा गेट की नींव माता स्वरूप कन्या निशा गोदारा पुत्री मुरारी लाल निवासी ओढ़ा के हाथों हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित महेन्द्र शर्मा द्वारा मंत्रोंउच्चारण के साथ विधि पूर्वक रखवाई गई। गौशाला के उपप्रधान भूप सिंह मल्हान ने बताया कि यह मुख्यद्वार ओढ़ा निवासी रवि नाथ ने अपनी माता स्वर्गीय कलावती देवी की याद में बनाने की घोषणा की है। रवि नाथ इससे पहले भी समय समय पर गौशाला में दान करते रहते हैं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य गुरप्रीत सिंह चहल, महावीर गोदारा, विनोद काला गोयल, राम पंडित, मिस्त्री सिमरपाल सिंह, कुलवंत सिंह, सोनू पोटलिया, मिट्ठू सिंह, मेवा सिंह, काला सिंह, वीरा सिंह, मदन लाल गोदारा, हरीश शर्मा, बंटी गोयल व काकू सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित रहे।। #Newstodayhry @Newstodayhry