तूफान आने से पूरे एरिया की बिजली और पानी की सप्लाई पुरण तौर से बंद हो चुकी थी।।
तूफान आने से पूरे एरिया की बिजली और पानी की सप्लाई पुरण तौर से बंद हो चुकी थी।


धुरी-(वंश गर्ग):- धुरी 18 अप्रैल की शाम को एक जोरदार तूफान आने की वजह से काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है काफी लोगों के घरों में अब तक न लाइट पहुंची है और न ही लोगों को पीने वाला पानी मिल रहा है। तूफान आने से पूरे एरिया की बिजली और पानी की सप्लाई पुरण तौर से बंद हो चुकी थी। उस के बाद Pspcl के अधिकारियों की तरफ से जी जान लगा कर बिजली के गिरे हुए खंभे और तारों को लगातार जोड़ रहे हैं और लोगों के घरों मे बिजली पहुंचा रहें हैं मगर पांच दिनों के बाद भी अभी तक शहर और गांवों में बिजली और पानी की दिक्कत आ रही है अगर घरों मे बिजली आएगी तो ही लोग मोटरों से पानी भरेंगे। इस काम को धुरी के युवा कांग्रेस के नेता शुभम शर्मा शुभी जनरल सेकेट्री पंजाब यूथ कांग्रेस ने लोगों के घरों के अंदर पीने वाला पानी पहुंचाने का काम किया है। उन का कहना है कि लोगों को पानी की समस्या से दूर किया जाए गा और हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने पानी वाले कैंटर को भरा कर को हर घर मे पानी पहुंचा कर एक नेक काम किया है।। #newstodayhry @newstodayhry