अंबाला मे कई दिनों से भीषण गर्मी ने लोगो को किया परेशान I I
अंबाला मे कई दिनों से भीषण गर्मी ने लोगो को किया परेशान I I


अंबाला:- (राहुल जाखड़):- अंबाला मे अचानक मौसम ने करवट ले ली हैं, जहाँ कई दिनों से भीषण गर्मी ने लोगो को परेशान किया हुआ था और तापमान 40° डिग्री को पार कर गया था वही आज देर शाम पहले तेज आंधी आई और फिर कुछ ही देर मे झमाझम बरसात शुरू हो गई जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली कई दिनों से हीट वेव चल रही थी पारा 40° पहुंच गया था और लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था लोग जरुरी काम से ही मुँह सिर पर कपड़ा लपेट कर निकल रहे थे व गर्मी से बचने के लिए शीतल पेय का इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी लेकिन आज शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और पहले आसमान मे घने काले बादल छा गए फिर तेज आंधी आ गई और कुछ समय बाद ही झमाझम बरसात शुरू हो गई जिससे जहाँ आम लोगो को गर्मी से राहत मिली वही ट्रेन और बस मे सफर करने वाले लोगो को भी राहत मिली उनका कहना हैं कि वे बाहर से अंबाला आये हैं यहाँ सुबह से ही बहुत गर्मी थी लेकिन शाम को आंधी के बाद जो बरसात हुई हैं उससे मौसम काफी अच्छा हो गया हैं और उन्हें गर्मी से राहत मिली हैं ! उनका कहना हैं कि कई दिनों बहुत ज्यादा गर्मी थी कपडे पहनने भी मुश्किल थे बहुत पसीना आ रहा था लेकिन आज के मौसम से काफी राहत मिली हैं I I #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY