Haryana
Trending

फरीदाबाद में डीटीपी विभाग की तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई, भूमाफियाओं की 25 एकड़ अवैध कॉलोनी को किया तबाह I I

फरीदाबाद में डीटीपी विभाग की तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई, भूमाफियाओं की 25 एकड़ अवैध कॉलोनी को किया तबाह I I

फरीदाबाद:-(मनोज सूर्यवंशी) :- फरीदाबाद में लगातार अवैध प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है, फरीदाबाद डीटीपी विभाग ने अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डरों की कमर तोड़ने को लेकर कमर कसी है, इसी के चलते आए दिन फरीदाबाद में अवैध प्लाटिंग पर डीटीपी विभाग का पीला पंजा चलता हुआ नजर आ रहा है इसी कड़ी में आज डीटीपी विभाग ने फरीदाबाद के बड़े अवैध प्लाटिंग करने वाले यादव बिल्डर की अवैध प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं इस मौके पर पीड़ित सचिन ने बताया की उन्होंने अपना गांव की जमीन बेचकर यहां पर 700 गज का प्लॉट लिया था इसकी आवाज में वह बिल्डर को 14 लाख रुपए भी दे चुके हैं लेकिन आज यहां पर इस कॉलोनी को अवैध बात कर तोड़फोड़ की जा रही है। इस मौके पर जानकारी देते हुए डीटीपी विभाग के नियुक्त अधिकारी एटीपी सचिन ने बताया कि लगातार अवैध प्लाटिंग पर डीटीपी विभाग की कार्रवाई जारी है भूमाफियायों के दफ्तर समेत तक़रीबन 200 से ज्यादा डीपीसी और अवैध बने कई मकान भी तोड़े हैं, आगे भी इसी प्रकार अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डरों के खिलाफ के कार्रवाई चलती रहेगी वहीं एटीपी सचिन ने लोगों से भी अपील की है कि अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के झांसे में शहर के लोग ना आए क्योंकि यह अवैध प्लॉट होते हैं और यहां पर कभी भी तोड़फोड़ की कार्रवाई हो सकती है तो ऐसे में अपने खून पसीने की कमाई ऐसे अवैध प्लाटिंग में ना लगे जहां आपको भारी नुकसान हो सकता है।। #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY

Related Articles

Back to top button