गाव हुल्लाहेङी में जमीनी विवाद और आपसी झगड़े को लेकर मारपीट, पीड़ितों ने न्याय की मांग की।।
गाव हुल्लाहेङी में जमीनी विवाद और आपसी झगड़े को लेकर मारपीट, पीड़ितों ने न्याय की मांग की।।


सोनीपत-(अनीश कौशिक):- जिले के गांव हुल्लाहेङी में दो परिवारों के बीच आपसी झगड़े और जमीनी विवाद को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव निवासी गुलाब ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पुत्र को पड़ोसी तकदीर के बेटे ने जानबूझकर बाइक से टक्कर मार दी थी। इस घटना के बाद जब वह तकदीर के घर बातचीत के लिए पहुंचे, तो तकदीर और उसके बेटे ने अचानक हाथापाई शुरू कर दी। गुलाब का आरोप है कि इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। गुलाब ने आगे बताया कि झगड़े के बाद तकदीर अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनके घर में जबरन घुस आया और वहां भी उनके साथ मारपीट की गई। गुलाब ने यह भी कहा कि यह विवाद कुछ जमीन को लेकर पहले से चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले भी उनकी चाची से इस मुद्दे को लेकर कई बार झगड़े हो चुके हैं। गुलाब ने यह भी आरोप लगाया कि वह विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, और उनके साथ लगातार आपत्तिजनक जातिसूचक और सांप्रदायिक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। गांव की ही एक अन्य पीड़िता महिला मीना ने बताया कि गांव के कुछ दबंग व्यक्ति लगातार उनके परिवार को धमकाते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं। मीना ने कहा कि उन्हें धमकी दी जाती है कि अगर वे चुप नहीं रहे तो उन्हें घर से निकाल दिया जाएगा। उनके अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे उनका परिवार भय के माहौल में जी रहा है। एक अन्य महिला पीड़िता ने बताया कि जब वह पानी लेने के लिए घर से निकली, तो गली में उसे घेरकर कुछ लोगों ने मारपीट की और सिर पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। उन्होंने इस घटना की पुलिस में शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पीड़ितों ने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, उन्हें सुरक्षा दी जाए और इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए ताकि न्याय मिल सके।। #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY