Haryana
Trending

पंजाब में शिक्षा क्रांति को लेकर सरकारी स्कूलों की बदली जा रही है क्लर्क I I

पंजाब में शिक्षा क्रांति को लेकर सरकारी स्कूलों की बदली जा रही है क्लर्क I I

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- पंजाब में शिक्षा क्रांति को लेकर सरकारी स्कूलों की बदली जा रही है कया कल्प मोगा के गोघेवाला स्कूल में बनाए गए नए क्लास रूम ओर किचन का मोगा एम एल ए डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने उद्घाटन बच्चों को स्कूल आने के लिए सड़क पार न करनी पड़े इसके लिए मोगा जी टी रोड पर स्कूल के सामने बनाया जाएगा पुल ताकि बच्चे आराम से स्कूल आ सके और सड़क पार न करनी पड़े पंजाब सरकार की ओर से लगातार पंजाब के स्कूलों की नूहार बदली जा रही है ओर पुराने क्लास रूम को तोड़ कर नए क्लास रूम बनाए जा रहे है ताकि बच्चों को पढ़ाई करने के समय किसी प्रकार की कोई मुश्किल न पेश आए उसी कड़ी के तहत मोगा के गोदे वाला स्मार्ट स्कूल में नए कमरे ओर किचन का उद्घाटन मोगा की एम एल ए डाक्टर अमनदीप कौर ने किया इस में बच्चों के बैठने के लिए सारा नया फर्नीचर भी लगाया गया ताकि बच्चे आराम से स्कूल में पढ़ाई कर सके वही स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाने के लिए नई किचन भी बना कर दी गई वही मोगा एम एल ए डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने बताया कि यह स्कूल मोगा लुधियाना जी टी रोड पर है ओर स्कूल के जायदा तर बच्चों को सड़क पार कर के स्कूल आना पड़ता है जी टी रोड पर ट्रैफिक की समस्या भी बहुत है ओर ट्रैफिक बहुत तेज चलता है वही बच्चों को सड़क पार करने के लिए स्कूल के आगे एक पुल बनाया जा रहा है जिसका जल्दी काम पूरा हो जाएगा I I #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY

Related Articles

Back to top button