Haryana
Trending

पंजाब सरकार ओर पंजाब पुलिस अब पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए लगातार पंजाब में युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम चला रहे है।।

पंजाब सरकार ओर पंजाब पुलिस अब पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए लगातार पंजाब में युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम चला रहे है।।

पंजाब-(हरपाल सिंह सहारन):-पंजाब सरकार ओर पंजाब पुलिस अब पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए लगातार पंजाब में युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम चला रहे है ओर आम जनता को नशे से दूर रहने की अपील कर रही है ओर सरकार द्वारा अब गली गली ,,मुहल्ले or गावो मे नशा मुक्ति यात्रा भी निकाल रही है वही आज पंजाब के ए डी जी पी शिव कुमार ओर डी आई जी अश्वनी कपूर की अगुवाई में मोगा के निजी पैलेस में संपर्क मुहिम चलाई गई जिसमें भारी मात्रा में शहर वासियों ओर गावो से आए लोगों ने हिस्सा लिया इस मौके जिन युवकों ने नशे को छोड़ कर अपनी नई जिंदगी शुरू की है उन्होंने अपना तजुर्बा बताया वही मोगा के डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ,,ओर एस एस पी अजय गांधी ने जनता से अपील की कि सभी लोग पंजाब पुलिस का सहयोग करे क्योंकि जनता के सहयोग के बिना पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती इस मौके ए डी जी पी शिव कुमार ने बताया कि पंजाब पुलिस ने पिछले दो तीन महीनों में बड़े बड़े स्मगलरों को पकड़ कर जेलो में भेजा है ओर उनके द्वारा बनाई गई प्रापर्टी को सीज किया है वही उन्होंने कहा कि हमने नशे की चेन को काफी हद तक तोड़ दिया है ओर जनता भी हमारा पूरा साथ दे रही है ओर नशा करने वाले युवक अब काफी मात्रा में हमारे पास नशा छोड़ने के लिए आ रही है ओर हम उनका फ्री में। इलाज भी करवा रहे है ।। #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY

Related Articles

Back to top button