फरीदाबाद में निर्माणाधीन विश्व स्तरीय ओल्ड रेलवे स्टेशन पर काम करते समय मिट्टी धसने के कारण दो महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।।
फरीदाबाद में निर्माणाधीन विश्व स्तरीय ओल्ड रेलवे स्टेशन पर काम करते समय मिट्टी धसने के कारण दो महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।।


फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):– फरीदाबाद मे निर्माणाधीन विश्व स्तरीय ओल्ड रेलवे स्टेशन पर काम करते समय मिट्टी धसने के कारण दो महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मजदूरों पर काम करते समय सुरक्षा उपकरण न होने के कारण ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आ रही है। यह सभी मजदूर वेस्ट बंगाल और बिहार के रहने वाले हैं। घायलों के अनुसार वे लोग वहां पर काम कर रहे थे और धूप से बचने के लिए साइड में आराम करने के लिए बैठ गए थे अचानक भर भर कर मिट्टी उनके ऊपर गिर गई। बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस में उनका मस्कत के बाद वहां से निकला और उपचार के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जीआरपी ओल्ड रेलवे स्टेशन थाना के प्रभारी राजपाल ने बताया कि यह सभी लोग वहां पर विश्व स्तरीय बनाए जा रहे रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे थे और अचानक उनके ऊपर मिट्टी गिर गई जिसमें बने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हैं। पुलिस जांच करेगी कि ठेकेदार की जो कमियां है उनको लेकर और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच के बाद मुकदमा दर्ज करेगी।। #NEWSTODAYHRY @NEWSTODAYHRY