Haryana
Trending

अंबाला टांगरी बंधे पर परशुराम नगर में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने की पत्थर बाजी I I

अंबाला टांगरी बंधे पर परशुराम नगर में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने की पत्थर बाजी I I

अंबाला-(पीऊश जैन):- अंबाला टांगरी बंधे पर परशुराम नगर में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने की पत्थर बाजी, थाना महेश नगर की घटना, घटना में दो से तीन लोग हुए घायल, आरोपियों ने उनके दोपहिया वाहन किये क्षतिग्रस्त, सूचना मिलते महेश नगर थाना पुलिस मौके पर, पीड़ित ने हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूट के आए एक बदमाश पर लगाया वारदात को अंजाम देने का आरोप, पुलिस को देखते ही पत्थर बाज हुए फरार, अंबाला छावनी के महेश नगर थाना क्षेत्र के टांगरी बंदे पर स्थित परशुराम नगर मंदिर के पास कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर दूसरे गुट पर पत्थर बाजी की घटना को अंजाम दिया है! इस घटना से पूरी गली में पत्थर वी कांच की बोतलों के टूटे हुए कांच पड़े वारदात की असलियत को बयां कर रहे हैं! इस पत्थरबाजी से आशंकित दूसरे गुट के लोग खुद को बचाने के लिए घरों में छिप रहे थे! वही इस पत्थर बाजी में उनके दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है! पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में एक आरोपित कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर आया है! जो उनसे रंजिश रखता है तथा कल भी उन लोगों ने दारू पीकर यहां गाली गलौज किया था! लेकिन आज शाम वह अपने कुछ साथियों सहित यहां आए तथा उन्होंने ईंट, पत्थर सहित लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया जिससे उनके दो-तीन साथी घायल हो गए! उन्होंने आरोप लगाया कि यह शातिर अपराधी है तथा नशे का काम भी करते हैं! विजय कुमार के अनुसार उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है तथा पुलिस ने मौके पर आकर पत्थर बरसाने वालों को तीतर बितर कर दिया है! उन्होंने आशंका जताई है कि यह लोग देर रात फिर उन पर हमला कर सकते हैं! अंबाला छावनी के टांगरी बंदे पर पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही थाना महेश नगर के SHO अजीत सिंह दलबल सहित वहां पहुंचे तथा पत्थर बाजों को वहां से तीतर बितर कर दिया! हालांकि वहां गली में पड़े एट के टुकड़े तथा टूटी कांच की बोतले असलियत को खुद बयां कर रही हैं! फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों से शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है! वहीं दूसरी और मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके पास इस बारे में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है! शिकायत के मिलते ही वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर दे II #NEWSTODAYHRY @NEWETODAYHRY

Related Articles

Back to top button