Haryana
Trending

पलक झपकते ही सांप को बिना देरी किए फुर्ती से पकड़ काबू पाया स्केकमैन राजकुमार ने ना डर, ना भय सिर्फ आत्मविश्वास से ही संभव कर दिखाया ।।

पलक झपकते ही सांप को बिना देरी किए फुर्ती से पकड़ काबू पाया स्केकमैन राजकुमार ने ना डर, ना भय सिर्फ आत्मविश्वास से ही संभव कर दिखाया ।।

अंबाला – (राहुल जाखड़):-पलक झपकते ही सांप को बिना देरी किए फुर्ती से पकड़ काबू पाया स्केकमैन राजकुमार ने ना डर, ना भय सिर्फ आत्मविश्वास से ही संभव कर दिखाया स्नेकमैन की चर्चा हमेशा ही होती रहती है क्योंकि उसका काम ही सांपों को पकड़ना है और ओर चर्चित होने के कारण अंबाला ओर अंबाला के आसपास के लोगों को इनका लाभ मिल रहा है और इनकी सहनशीलता और दिलेरी की चर्चा होती रहती हैं कभी अजगर तो कभी, गौ आज एक 6 फीट लंबा सांप जो छत में जाकर छिप गया था उसे सेकेंडों में पकड़ कर काबू पाया आपको बता दें कि अंबाला शहर अम्बा मार्किट बस स्टैंड के साथ झुग्गी बस्ती हैं और सांप ठंडे स्थान की तलाश में घर की छत में चला गया और किसी ने स्नेकमैन राजकुमार को फोन कर जानकारी दी और आते ही राजकुमार ने उस पर काबू पा लिया राजकुमार का कहना था कि यह सांप किसान मित्र है और चूहे ओर मेंढक खाता है और आजकाल गर्मी बढ़ने से यह ठंडे स्थान की तलाश में घर में आ गया यह जहरीला नहीं होता है किसानों के खेतों में से चूहे ओर मेंढक खा लेता है इसलिए इसे किसान मित्र भी बोला जाता है अगर किसी को काट ले तो उसे अस्पताल अवश्य जाना चाहिए लेकिन यह जहरीला नहीं होता सिर्फ हमारे व्यवहार से हमारा बी पी बढ़ जाता है अगर किसी के घर में सांप आ जाए तो उस पर नजर बनाए रखे ताकि उसे पकड़ने में आसानी हो हमे भी सांप के अनुसार काम करना पड़ता है अगर वो फुर्तीला हो तो उसे फुर्तीले ढंग से पकड़ना चाहता है इससे डरने की आवश्यकता नहीं होती सिर्फ दूरी बनाए रखे।। #Newstodayhry @Newstodayhry

Related Articles

Back to top button