Haryana
Trending

CCTV में कैद हुई घटना थार गाडी में आए 2 युवक आधा किलोमीटर दूर तक सेल्समैन को घसीटकर ले गए।।

CCTV में कैद हुई घटना थार गाडी में आए 2 युवक आधा किलोमीटर दूर तक सेल्समैन को घसीटकर ले गए।।

कुरुक्षेत्र (संगीत गीत):- CCTV में कैद हुई घटना थार गाडी में आए 2 युवक आधा किलोमीटर दूर तक सेल्समैन को घसीटकर ले गए। घटना हरियाणा के शाहाबाद कुरुक्षेत्र में थार में आए 2 युवक आधा किलोमीटर दूर तक सेल्समैन को घसीटकर ले गए। बाद में आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर उसे चलती थार गाड़ी से धक्का दे दिया। आरोपियों ने पेट्रोल पंप से साढ़े 3 हजार से ज्यादा का तेल भी भरवाया और जब पैसे देने की बारी आई तो भागने लगे।  पेट्रोल पंप पर लगे  CCTV में कैद हुई सारी घटना पेट्रोल पंप  के मालिक हरीश कवात्रा  के मुताबिक, उनका दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (NH-44) पर रतनगढ़ गांव के पास पेट्रोल पंप है। शाम को पंप पर काले रंग की थार जीप में 2 युवक आए। पंप पर उस समय सुखविंदर सिंह ड्यूटी कर रहा था। थार चला रहे युवक ने सेल्समैन सुखविंदर सिंह से टंकी फुल करने को कहा। सुखविंदर ने 3,610 रुपए का डीजल डाल दिया। सेल्समैन ने उनसे पैसे मांगे तो युवकों ने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट हो चुकी है। पेमेंट नहीं होने पर सुखविंदर ने उनसे दोबारा पैसे मांगे। इस पर थार ड्राइवर ने सेल्समैन को धमकाया और उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसलिए अपनी जान बचाने के लिए सेल्समैन थार की खिड़की पकड़कर लटक गया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय तेज स्पीड से भगा ली और सेल्समैन को अपने साथ लेकर घसीटते हुए ले गए। आरोपी करीब आधा किलोमीटर दूर सेल्समैन को अपने साथ ले गए। चलते हुए आरोपियों ने उससे कहा कि बहुत दूर आ गया तू, अब छोड़ दे नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी की स्पीड कर सेल्समैन को नीचे धक्का दे दिया। इससे सेल्समैन को काफी चोटें भी लग गईं। सेल्समैन किसी तरह पंप पर पहुंचा और सारी बात बताई।। #NEWSTODAY @NEWSTODAYHRY

Related Articles

Back to top button