

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- सामाजिक व आर्थिक मापदंडों के आधार पर हुई भर्तियों के युवाओं का नहीं छीना जाएगा रोजगार : राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा किसी ना किसी रूप में बरकरार रखा जाएगा युवाओं का रोजगार : रामचंद्र जांगड़ा भाजपा की तर्ज पर सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए कांग्रेस भी कर सकती है तिरंगा यात्राओं का आयोजन : राज्यसभा सांसद देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा कहा : विपरीत परिस्थितियों में ना घबराने की सीख मिलती है देवी अहिल्याबाई के जीवन से पहलगाम हमले में यदि देवी अहिल्याबाई की तर्ज पर संघर्ष करती महिलाएं तो ना केवल आतंकवादी मारे जाते, बल्कि भारतीय नागरिकों की कैजुएल्टी भी कम होती : रामचंद्र जांगड़ा राहुल गांधी की श्रीनगर यात्रा पर बोले रामचंद्र जांगड़ा, कहा : जनता गंभीरता से नहीं लेती राहुल गांधी को, विदेशों में भारत के खिलाफ बात करते रहे है राहुल गांधी भाजपा ने कांग्रेस के शशी थरूर को विदेशी डेलीगेशन का प्रतिनिधि बनाया, जो पाक के खिलाफ भारतीय कार्रवाई में रखेंगे भारत का पक्ष कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा के साथ पार्षद प्रतिनिधियों के व्यवहार को बताया अशोभनीय, इलेक्टेड प्रतिनिधियों को खुद होना चाहिए उपस्थित, पत्नी की जगह जनप्रतिनिधि बनकर सरकारी कार्यक्रम में ना आए दीपेंद्र हुड्डा द्वारा उपायुक्त को प्रोटोकॉल ना अपनाने के आरोपों पर बोले राज्यसभा सांसद, कहा : यह दीपेंद्र हुड्डा की बौखलाहट, अधिकारियों के प्रति ऐसा व्यवहार अनुचित I I #Newstodayhry @Newstodayhry