Haryana
Trending

आंधी ने मुर्गा फार्म मालिक का किया करीब 22 लाख का नुकासान ।।

आंधी ने मुर्गा फार्म मालिक का किया करीब 22 लाख का नुकासान ।।

रानियां-(विरेन्द्र मलेठीया):- आंधी ने मुर्गा फार्म मालिक का किया करीब 22 लाख का नुकासान रानियां-विरेन्द्र मलेठीया शनिवार शाम को आई तेज आंधी से गांव कुस्सर के नजदीक बना एक मुर्गा फार्म पूरी तरह से नष्ट हो गया। फार्म मालिक को फार्म की छत गिरने, बिजली ट्रांसफार्मर व मटके टूटने तथा साढे 8 हजार चुज्जे मरने से लगभग 22 लाख रूपए का भारी नुकसान हुआ हैं। फार्म मालिक हरविन्द्र सिंह ने बताया कि गांव से करीब एक किलोमीटर दूर उसके खेत में करीब 9000 सक्वार्य फीट में फार्म बना हुआ है। शनिवार शाम को अचानक से मौसम बदलाव हुआ और बहुत तेज आंधी आई। जिसमें उसके पूरे फार्म की छत उखड़ कर नीचे गिर गई। जिससे फार्म में काम पर रखे एक मजदूर के सिर में काफी चोटें आई। छत का मलबा नीचे गिरने से उसमें रखे करीब साढे 8 हजार मुर्गी के बच्चें मर गए। इसके साथ बिजली स्पलाई के लिए फार्म में लगा ट्रांसर्फामर भी गिरकर टूट गया और फार्म में रखे घड़े, दाना पानी देने के बर्तन, दवाइयों व फीड सहित अन्य का स्टाक भी नष्ट हो गया। हरिवन्द्र का कहना है कि इस अंधड़ से उसका करीब 22 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। फार्म मालिक हरविन्द्र ने सरकार व संबंधित विभाग से फार्म के हुए नुकसान की भरपाई के लिए मांग रखी है ताकि वह दौबारा से नया फार्म बनाकर अपना व्यव्साय चला सके। रानियां। हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग की ओर से जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजकुमार तथा जिला योग कॉर्डिनेटर डॉ. सुरेन्द्र पाल नागर के निर्देशानुसार शनि उद्यान मंदिर व राजकीय विद्यालय चक्कां में योग शिविर लगया गया। जिसमें गांव के युवाओं बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों ने बढ़चढक़र भाग लिया। आयुष योग ट्रेनर सुमन कुमार ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों को प्रर्थाना सभा तथा ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन सहित अन्य योग क्रियाएं करवाई गई। सुमन कुमार ने बताया कि योग करने से स्र्वाइकल, मासपेशियाँ व जोड़ों संबंधित अनेक बिमारियां कुछ ही दिनों में बिना किसी दवाई के ठीक हो सकती है। इसलिए हमें रोज सुबह दो घंटे योग करना चाहिए ताकि हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें। इस अवसर पर सरपंच अमर सिंह छापौला, राजेन्द्र कुमार, पवन कुमार, सुरजीत कुमार, राधेश्याम, इंदू गोस्वामी, महिओं, छोटे बच्चों व गांव के गणमान्य लोगों ने योग क्रियाएं की।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button