भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने विवादित दिया बयान।।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने विवादित दिया बयान।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने विवादित दिया बयान। भगवान परशुराम ने 21 बार इस धरती से आतकवाद को समाप्त किया। राजपूत समाज की तुलना आतंकवादियों से की। भिवानी राज्यसभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा के विवादित बयान के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा की भगवान परशुराम ने 21 बार इस धरती से आतकवाद को समाप्त किया था जबकि पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम ने 21 बार क्षत्रियों का नाश किया था। उनके इस बयान के बाद राजनीति हलचल पैदा हो गई है। रामबिलास शर्मा ने हालाकि रामचन्द्र जांगड़ा के बयान से तो किनारा करते हुए कहा की जांगड़ा जी ने ये बयान किसी और लहजे में कहा होगा। वे स्वय उनके बयान से इत्तेफ़ाक नहीं रखते। उन्होनें कहा कि ये परंपरा रही है कि भारत में शादी के बाद नव विवाहित जोड़े घूमने के लिए जाते रहते है और ऐसे में कोई महिला इस घटना के लिए तैयार होकर नहीं जाती है। रामबिलास शर्मा भिवानी में 30 मई को रोहतक के पहरवार में आयोजित परशुराम जयंती कार्यक्रम में न्यौता देने के लिए आए थे। शर्मा ने बताया की इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुखातिथि के तौर पर पहुंचेगे। रामबिलास शर्मा ने दक्षिण हरियाणा में पानी की कमी के बयान पर बोलते हुए पंजाबी लहजे में कहा की पंजाब को बड़े भाई का फ़र्ज़ अदा करना चाहिए था। पंजाब को चाहिए था कि वे हरियाणा को पानी देता लेकिन उन्होंने पानी पर रोक लगा दी। रामबिलास शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का पानी रोक दिया। पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा व पार्षद प्रतिनिधि के झगड़े पर रामबिलास शर्मा ने मामले की जाँच की मांग उठाई है। हालाकि रामबिलास शर्मा पहले बीजेपी के नेता है जिन्होंने मामले की जाँच की माँग उठाई है। उन्होंने कहा की अशोक अरोड़ा वरिष्ठ नेता और मंत्री भी रहे है। न्यायालय के आदेश के बाद सामाजिक व आर्थिक कोटे से नौकरी लगे युवाओं की नौकरियो पर लटकी तलवार पर बोलते हुए उन्होंने कहा की उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से बात करके कहा है कि इनकी नौकरी ना जाए ऐसी व्यवस्था की जाए।। #newstodayhry @newstodayhry