भिवानी की जाट धर्मशाला में जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।।
भिवानी की जाट धर्मशाला में जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।।


भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी में हुआ जाट प्रतिभा सम्मान समारोह खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे 200 बच्चों को किया सम्मानित आयोजक बोले, दूसरे बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है उद्देश्य सम्मानित होने वाले में शामिल थे IAS, IPS, जज व खिलाड़ी सभी ने जताई खुशी, बोले मेहनत से हर मुकाम पा सकते हैं कहा, नशा नाश की जड़, इसकी शुरूआत ही ना करेंकोई भी युवा मन में ठाने और कड़ी मेहनत करे तो हमारी तरह कामयाबी पा सकता है भिवानी में जाट प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ जिसमें खेल व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 200 होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि ये कार्यक्रम दूसरे बच्चों को प्रेरित कर कामयाबी की राह पर लाने के लिए किया गया है। भिवानी की जाट धर्मशाला में जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में भिवानी व आसपास के जिलों के होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने UPSC पास, जज की परीक्षा, 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने व खेलों में नाम कमाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में 200 से ज़्यादा बच्चों को सम्मानित किया गया। UPSC में 369वां रैंक पाकर सम्मानित होने वाली चरखी दादरी जिला की स्वाती फौगाट ने कहा कि ऐसे आयोजन में सम्मान पाना गर्व की बात है जिससे दूसरे बच्चे भी प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे माता पिता का मेरी कामयाबी में अमूल्य योगदान है। ऐसे में कोई माँ बाप बेटा बेटी में फर्क ना समझे और बेटियों को आगे बढ़ने का मौक़े दें। वहीं सिविल जज की परीक्षा में 49 वाँ रैंक पाने वाले सचिन पंघाल ने बताया कि हम भी गांव से उठकर आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा की मेहनत से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है। सातों की कहा कि नशा समाज को पीछे धकेलता है। इसलिए युवा इसकी शुरुआत करने से बचें, तभी नशे की लत से बच सकते हैं। सचिन पंघाल समारोह के आयोजन कमल प्रधान ने बताया कि ये आयोजन भिवानी में बीते 15 सालों से हो रहा है। इस बार 200 अव्वल बच्चों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य दूसरे बच्चों को आगे बढ़ने और कामयाब होने के लिये प्रोत्साहित करना है। निश्चित तौर पर जाट समाज की ये पहल सराहनीय है। जो बच्चों को बुराइयों से दूर रहने और कामयाब होने के लिए प्रेरित करेगी। ऐसे में ज़रूरी है कि ऐसे आयोजन हर समाज व जिला में हों, ताकि बच्चे नशा छोड़ पढ़ाई या खेलों की तरफ अग्रसर होने लगें।। #newstodayhry @newstodayhry