Haryana
Trending

भिवानी में पिछड़ा वर्ग के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता संकल्प समारोह का हुआ आयोजन ।।

भिवानी में पिछड़ा वर्ग के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता संकल्प समारोह का हुआ आयोजन ।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानीमें पिछड़ा वर्ग के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता संकल्प समारोह का हुआ आयोजन पिछड़ा वर्ग के हितों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर किए गए प्रस्ताव पारित। पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या के अनुसार की जाए राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित : बागोरिया स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में रविवार को पिछड़ा वर्ग के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं का एक संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से करीबन 300 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एसडीओ डा. तुलसीराम बुल्ला ने की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व एमडी एचएलडीबी हरियाणा डा. श्रीकिशन बागोरिया ने शिरकत की। मीटिंग में पिछड़ा वर्ग की समस्याओं को लेकर और इस आंदोलन को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर विचार हुआ तथा विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए। बैठक के दौरान पिछड़ा वर्ग की राजनीतिक भागीदारी का प्रस्ताव पर चर्चा की गई। जिसमें पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या के अनुसार राजनीतिक भागीदारी, जातिगत जनगणना, हरियाणा में प्रथम व द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरियों में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण, हरियाणा कौशल रोजागर निगम को भंग करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई तथा प्रस्ताव पास किए गए। बैठक को संबोधित पूर्व एमडी एचएलडीबी हरियाणा डा. श्रीकिशन बागोरिया ने कहा कि हरियाणा में अति पिछड़ा वर्ग की आबादी अच्छी-खासी है, परन्तु हरियाणा प्रदेश बनने के बाद 1966 से लेकर आज तक किसी भी राष्ट्रीय पार्टी ने इस वर्ग को लोकसभा का टिकट नहीं दिया। ऐसे में पार्टियों से मांग की गई कि उनको संख्या के हिसाब से टिकट दी जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रथम व द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरियों में आरक्षण केवल 15 प्रतिशत है। जबकि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में 27 प्रतिशत है। इस मीटिंग में हरियाणा सरकार से मांग की गई कि क्लास-1 व क्लास-2 में भी आरक्षण 27 प्रतिशत किया जाए। देश व प्रदेश में जातीय जनगणना करवाई जाए, क्योंकि इसकी मांग पिछड़ा वर्ग काफी समय से पुरजोर तरीके से उठा रहा है। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा और राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का जो दबाव केंद्र सरकार पर बनाया है, उसके लिए वे धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम अनावश्यक है, या तो इसको बंद किया जाए या फिर इसमें एससी, ओबीसी को संविधान के अनुसार आरक्षण दिया जाए। कुरुक्षेत्र के झांसा में प्रेमिका को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने वाला युवक 24 घंटे बाद भी लापता है। गोताखोरों की टीमें रविवार को दोबारा भाखड़ा नहर में उसकी तलाश करेंगी। इधर, लड़की सिमरन का शव कल ही बरामद कर लिया गया था, लेकिन मोर्चरी में पानी भर जाने से पोस्टमॉर्टम में देरी हो रही है। जानकारी के अनुसार, दुनिया माजरा गांव का रहने वाला अंकुश विदेश जाकर घर की माली हालत सुधारना चाहता था। वह उमरी आईटीआई से प्लंबिंग का डिप्लोमा कर रहा था और अपने पिता के साथ काम भी सीख रहा था। शनिवार दोपहर वह काम से लौटा ही था कि सिमरन का फोन आया। वह खाना छोड़ अपने दोस्त सचिन के साथ मजारा कलां पुल पर पहुंच गया। वहीं दोनों में शादी को लेकर कहासुनी हो गई । ।

Related Articles

Back to top button