PUNJAB
Trending

अमृतसर में एक बार फिर डकैती की घटनाएं बढ़ने लगी हैं।।

अमृतसर में एक बार फिर डकैती की घटनाएं बढ़ने लगी हैं।।

पंजाब अमृतसर-(न्यूज़ टुडे हीरो):- अमृतसर के हाल बाजार इलाके में दिनदहाड़े डकैती लूटपाट के बाद लुटेरों ने पिता-पुत्र को किया घायल लुटेरों ने मनी एक्सचेंज की दुकान के ऊपर डकैती को अंजाम दिया – पुलिस अधिकारी अमृतसर में एक बार फिर डकैती की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला अमृतसर के भीड़भाड़ वाले इलाके हॉल बाजार का है, जहां लुटेरों ने दिनदहाड़े एक रत्न एक्सचेंज की दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो लोग नोट बदलने के लिए दुकान पर पहुंचे थे और उन्होंने कहा कि हमारे पास करीब 15 लाख रुपये हैं, जिसके बाद उन्हें नीचे दुकान में लाया गया और वहां इन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लुटेरों ने मार्केट के अंदर मनी एक्सचेंज की दुकान के ऊपर लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जहां फटे पुराने नोट बदलने का काम होता था। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कितने की लूट हुई है, क्योंकि पिता-पुत्र दिनेश कुमार और कुलदीप कुमार दोनों दुकान के ऊपर बैठे थे और लुटेरों ने उन दोनों को भी घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और उसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button