जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोबिंदपुरा यमुनानगर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया II
जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोबिंदपुरा यमुनानगर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया II


यमुनानगर-(मनदीप कौर):- जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोबिंदपुरा यमुनानगर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को महिला एवं बाल विकास के तहत मिशन वात्सल्य के तहत बाल संरक्षण, किशोर न्याय, पोक्सो अधिनियम बाल अधिकार, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 , पुलिस हेल्प लाइन 112 , विषयों पर जानकारी दी जिला बाल संरक्षण इकाई के मनीष कुमार काउंसलर ने बताया कि बच्चों को सिर्फ स्कूली किताबी ज्ञान ही नहीं होना चाहिए उन्हें बाल संरक्षण की भी जानकारी होनी चाहिए बच्चे आसानी से किसी अनजान पर विश्वास कर लेते हैं और अपराध का शिकार हो जाते हैं बच्चों को केवल डिसिप्लिन ही नहीं सतर्कता भी सिखाना जरूरी है अनजान से सावधान रहे और किसी लालच में ना आए इस बारे में बच्चों को निरंतर जागरूक करना चाहिए मिशन वात्सल्य के तहत बच्चों की जागरूकता के लिए निरंतर प्रयास जारी है किशोर न्याय और पोक्सो अधिनियम में सख्त सजा का प्रावधान है शिविर के दौरान बाल विवाह के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यह एक कुरीति है इसकी रोकथाम के लिए बच्चों को शपथ भी दिलाई गयी स्कूल में दर्शाये चाइल्ड हेल्प लाइन की विस्तार से जानकारी दी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और पुलिस हेल्पलाइन 112 किस प्रकार से बच्चों की सहायता करता है इस संबंध में जानकारी देते हुए गौरव शर्मा ने बताया कि हेल्पलाइन के बारे में सभी बच्चों को जानकारी होनी चाहिए आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन की सहायता ली जा सकती है परंतु इसका दुरुपयोग ना करें जागरूकता शिविरों का उदेश है जागरूकता की शृंखला बनाना मोके पर स्कूल हेड राजीव और स्टाफ मौजूद रहा I I #Newstodayhry @Newstodayhry