तीन दिन पहले नहर में डूबे 11 वर्षीय बच्चों का शव मिला।।
तीन दिन पहले नहर में डूबे 11 वर्षीय बच्चों का शव मिला।।


यमुनानगर-(मनदीप कौर);- तीन दिन पहले नहर में डूबे 11 वर्षीय बच्चों का शव मिला आज हमीदा हेड से , सुबह अपनी मां के साथ यमुना किनारे बने मंदिर में गया था पूजा करने। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की कार्रवाई शुरू । तीन दिन पहले डूबे तीर्थ नगर की टपरियों के रहने वाले 11 वर्षीय अनिकेत का शव यमुना नहर के हमीदा हेड पर पानी में तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएस की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई। सदर थाना के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को यमुना नहर में डूबे अनिकेत जिसकी उम्र 11 वर्ष थी , का शव आज हमीदा हेड पर पानी में तैरता हुआ मिला। गोताखोर की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएस 174 के तहत कार्रवाई की गई। बता दे कि तीर्थनगर की टपरियों में रहने वाला चौथी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अनिकेत शनिवार की सुबह पांच बजे के करीब अपनी माता के साथ यमुना के किनारे बने मंदिर में गया था । पता चला है कि नहर में पत्थर फेंकते वक्त उसका पैर फिसल और वह नदी में डूब गया था। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर सदर यमुनानगर थाने की पुलिस और गोताखोर की मदद से शव को तलाशने की बड़ी कोशिश की जा रही थी। लेकिन शव नहीं मिला था। आज इस का शव हमीदा सिर के पास मिला है फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद सब परिजनों को सौंप दिया है । । #newstodayhry @newstodayhry