ब्लाक समिति औढां द्वारा कन्या माध्यमिक विद्यालय में वाटर कूलर लगवाया।।
ब्लाक समिति औढां द्वारा कन्या माध्यमिक विद्यालय में वाटर कूलर लगवाया।।


कालांवाली-(पवनशर्मा):- गांव कालांवाली के कन्या माध्यमिक विद्यालय व प्राईमरी विद्यालय के स्टाफ द्वारा बच्चों के लिए ठंडे पेयजल की आवश्यकता को मध्यनजर रखते हुए अमर कुमार मैंबर ब्लाक समिति औढां के समक्ष ठंडे पेयजल समस्या समाधान हेतु मांग रखी गई जिस पर अमल करते हुए अमर कुमार मैंबर ने मनजीत सिंह चठ्ठा चेयरमैन ब्लाक समिति औढां को प्रस्ताव भेज कर बच्चों के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था करने हेतु वाटर कूलर का प्रबंध करने वारे कहा। ब्लाक समिति औढां द्वारा ठंडे पेयजल हेतु एक वाटर कूलर उपलब्ध करवाया गया जोकि अमर कुमार मैंबर ब्लाक समिति व सरपंच ग्राम पंचायत कालांवाली ने मौजिज व्यक्तियों की उपस्थिति में स्कूल स्टाफ को सौंपा। जिस पर मुख्याध्यापिका गुरमीत कौर व सुखदेव सिंह अध्यापक ने अमर कुमार मैंबर ब्लाक समिति औढां व सरपंच ग्राम पंचायत कालांवाली का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यालय में ठंडे पेयजल हेतु वाटर कूलर की सख्त जरूरत थी। अब भीषण गर्मी के मौसम में बच्चों को ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा। इस अवसर पर गुरतेज सिंह सोढ़ी समाजसेवी, संतोख सिंह प्रधान, वीरबल सिंह, मनदीप सिंह मनी तथा स्टाफ सदस्यों में से गुरमीत कौर मुख्याध्यापिका, शमशेर सिंह,उदय जैन, रणधीर सिंह, वीरां कौर , सुखदेव सिंह, महिन्द्र कटारिया आदि उपस्थित रहे।। #Newstodayhry @Newstodayhry