Haryana
Trending

श्री गुरु रविदास धर्मशाला में रविदास समाज हुआ एकजुट।।

श्री गुरु रविदास धर्मशाला में रविदास समाज हुआ एकजुट।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- श्री गुरु रविदास धर्मशाला में रविदास समाज हुआ एकजुट। विधायक अशोक अरोड़ा के समर्थन में हुए लामबद। बैठक के दौरान समाज के लोग बोले भाजपा समर्थित कुछ चुनिंदा लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए पूरे समाज को कर रहे हैं बदनाम। उन्होंने कहा समाज के सिर्फ चार लोगों के पास पूरे समाज का नहीं है ठेका। बैठक में समाज के लोगों ने कहा नगर परिषद थानेसर में हुई घटना का रविदास समाज से कोई संबंध नहीं। समाज से संबंधित कुछ लोगों का काम है स्वर्ण समाज के लोगों पर SC- ST के झूठे पर्चे दर्ज करवाना। समाज के लोगों ने कहा इस घटना से रविदास समाज का कोई लेना-देना नहीं है। बैठक के दौरान समाज के लोग बोले अभी तक जो वीडियो देखने में आए हैं उनमें से नप चेयरपर्सन माफी ढांडा के साथ कोई घटना नहीं हुई है, बल्कि वह तो स्वयं मान रही है कि वह बैठक में देरी से पहुंची और जब वह पहुंची तो उससे पहले ही विधायक अशोक अरोड़ा और नरेंद्र शर्मा के बीच झगड़ा हो रहा था। समाज की महिलाओं ने कहा कि जो महिलाएं पार्षद है उन्हें ही बैठक में बैठने का अधिकार है पार्षद प्रतिनिधि के नाम पर पुरुषों को बैठक में शामिल होने का कोई अधिकार नहीं है। समाज के लोग बोले नगर परिषद चेयरपर्सन माफी ढांडा हमारे समाज की बेटी है, अगर उनके साथ कोई इस प्रकार का दुर्व्यवहार हुआ है तो उन्हें पूरे समाज के सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए थी। पूरा समाज उनके साथ देता मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ सिर्फ चुनिंदा लोगों ने धर्मशाला में आकर बिना किसी को बताएं बिना समाज की राय लिए अपनी बैठक कर ओछी राजनीति की।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button