हरियाणा के यमुनानगर में आज सुबह बाइक सवार युवक ने अंधाधुंध फायरिंग करके शहर में दहशत फैला दी।।
हरियाणा के यमुनानगर में आज सुबह बाइक सवार युवक ने अंधाधुंध फायरिंग करके शहर में दहशत फैला दी।।


यमुनानगर-(मनदीप कौर):- हरियाणा के यमुनानगर में आज सुबह बाइक सवार युवक ने अंधाधुंध फायरिंग करके शहर में दहशत फैला दी। यमुनानगर शहर के बीचो-बीच गोविंदपुरी रोड पर स्थित बृजपाल के शराब के ठेके पर की गई इस फायरिंग में 12 राउंड से अधिक गोलियां चलाई गई। जिसके चलते दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस मार्ग पर इस शराब के ठेके के साथ कई होटल, दुकान एवं शोरूम है, जो अभी तक खुले नहीं थे जब फायरिंग हुई। बाइक सवार द्वारा की गई फायरिंग से ठेके पर लगे शीशे और बोतले चकनाचूर हो गई ।गोलियां चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी और टीमें मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। ठेका के कर्मचारी और डीएसपी कंवल जीत ने बताया कि लगभग एक दर्जन राउंड फायरिंग हुई है। फायरिंग करने वाला मुंह ढके हुए था और कोई पर्ची फेंक कर फरार हुआ है सुबह सवेरे हुई इस फायरिंग की घटना से शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस की विभिन्न टीम में आरोपियों के पकड़ने का प्रयास कर रही हैं।। #newstodayhry @newstodayhry