Haryana
Trending

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर लगाया स्वास्थ्य जांच कैंप।।

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर लगाया स्वास्थ्य जांच कैंप।।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक के अवसर कालावंाली में श्री प्रेमसुख धाम में 24तीर्थंकरों की आरती की गई। यह जानकारी देते हुए एसएस जैन सभा के प्रधान व अरिहंत फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि कार्यक्रम जैन संत अनुपम मुनि जी महाराज व साध्वी श्री पूर्ण जी महाराज ढाणे 2के सानिध्य में मनाया गया। तीर्थकरों की आरती में 52 सहजोड़ो ने भाग लिया। इसके बाद भगवान महावीर कल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में मैडीकल कैंप का अयोजन किया गया जिसमें शाह सतनाम जी सुपर सपैशलिटी अस्पताल सिरसा के चिकित्सक डा. संदीप व डा. विक्रम ने अपनी सेवाएं दी और सभी बिमारियों का चैकअप फ्री किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअति के रूप में समाजसेवी चरणदास चन्नी व सुखराम फत्ता बाला ने भाग लिया। ध्वजारोहण बिल्लु राज जैन ने किया तथ पवन जैन द्वारा प्रभावना बांटी गई।
प्रभु महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर अनुपम मुनि जी महाराज ने प्रवचनों के दौरान कहा कि कहा कि शिक्षा हमारे समाज की जीवंत धरोहर हैं, जिनका हम अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए । उन्होंने भगवान महावीर स्वामी के 27 भवों पर प्रकाश डाला और कहा कि महापुरुषों का जीवन हमारे लिए आदर्श है और उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। सम्यक्त्व प्राप्त होने के बाद ही महापुरुषों के भवों की गणना होती है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी का नयसार के भव से प्रारंभ हुआ और 27 वां भव देवानंद की कुक्षी में अवतरण हुआ। वहीं उन्होंने अनेक प्रसंगों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर खीर का प्रसाद भी दिया गया। इस दौरान जैन सभा के प्रधान संदीप जैन, सचिव राकेश जैन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जैन पवन जैन शम्मी जैन नरेश पत्रकार सूरज जैन तरुण जैन सुखराम फत्ता बाला जोरा जैन प्रेम जैन ववीता जैन निलम जैन कान्त जैन तनुजा जैन उषा जैन निलम जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button