फरीदाबाद नगर निगम के निर्वाचित मेयर और पार्षदों की पहली सदन की मीटिंग।।
फरीदाबाद नगर निगम के निर्वाचित मेयर और पार्षदों की पहली सदन की मीटिंग।


फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- फरीदाबाद नगर निगम की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने बताया कि आज हुई इस बैठक में कुल 1973 करोड रुपए का बजट पास हुआ है जो की पहले के मुकाबले 20% बढ़ाया गया है। जब उनसे पूछा गया कि फरीदाबाद के विकास के लिए किस तरह का लाइन ऑफ एक्शन रहने वाला है के सवाल के जवाब में मेयर प्रवीण जोशी ने कहा पेश हुए इस बजट का असर जल्दी ही दिखाई देने लग जाएगा जिसके तहत सबसे पहला अभियान सफाई का अभियान चलाया जाएगा उसके बाद पीने के पानी की कमी को दूर करने के लिए जगह-जगह बूस्टर और ट्यूबवेल्स लगाए जाएंगे वही बारिश के मौसम में शहर जल मग्न ना हो उसके लिए नालों की सफाई करवाई जाएगी ताकि जब भी बारिश आती है तो जल भराव के कारण लोगों को समस्याएं ना हो । उन्होंने साफ किया कि प्राथमिकता तौर पर यही तीन समस्याओं पर काम किया जाएगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल की ट्रिपल इंजन की सरकार से जनता को बहुत ही उम्मीदें हैं के जवाब में मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि जिस तरह से जनता ने चुनाव दर चुनाव जीत कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाई है उसके लिए सबसे पहले जनता का वह आभार प्रकट करती हैं वही यह भी चाहती हैं की जनता भी उनका साथ दे। नवनिर्वाचित पार्षदों और निगम अधिकारियों के साथ समन्वय बनाने के सवाल के जवाब में मेयर ने कहा आज जिस तरह से यह मीटिंग हुई है जिसमें किसी भी पार्षद ने ना तो अपना विरोध जताया और ना ही किसी अधिकारी ने विचार विमर्श के दौरान कोई तर्क वितर्क रखें । पार्षदों और अधिकारियों का सहयोग पहले दिन से ही उन्हें मिल रहा है और आज भी मीटिंग में मौजूद तमाम लोगों ने उन्हें सहयोग करने की बात कही है। मेयर ने कहा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी पार्षदों को उनके क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए एक-एक करोड रुपए देने की घोषणा की थी ताकि तमाम पार्षद अपने-अपने वार्डों का विकास कार्य शुरू करवा सके वहीं उन्होंने कहा की मेयर के कोटे से भी विकास कार्यों के लिए प्रत्येक पार्षद को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे उसके अलावा वह प्रत्येक वार्ड का दौरा करेंगे और उन्हें विकास कार्यों के लिए जो भी जरूरत होगी , उपलब्ध करवाया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry