मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त हरियाणा के संदेश को लेकर साईकलोथोन 2.0 यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गुरुग्राम के लिए रवाना।।
मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त हरियाणा के संदेश को लेकर साईकलोथोन 2.0 यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गुरुग्राम के लिए रवाना


फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- हरियाणा प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने को लेकर हरियाणा सरकार के नेतृत्व में कल फरीदाबाद पहुची साइक्लोथोन यात्रा को आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्य मंत्री राजेश नागर तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा विशेष रूप से साइक्लोथोन यात्रा मैं शामिल हुए और साइकिल भी चलाई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष तथा छात्र-छात्राएं शामिल हुई। सभी पिंक ड्रेस पहनकर इसमें शामिल हुए। संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस यात्रा में शामिल होने वाले तमाम लोगों को राम-राम कहते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद की धरती बहुत ही पावन उद्देश्य के लिए साक्षी बन रही है, क्योंकि हम नशा विरोधी मुहिम को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और यह यात्रा सिर्फ यात्रा नहीं बल्कि नशे के खिलाफ आंदोलन है। इस अवसर पर उन्होंने खास तौर पर इस यात्रा में शामिल होने वाले युवाओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम घर और परिवार को बचाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं जिसमें आप सभी का मिल रहा योगदान सरहानिया है।। #newstodayhry @newstodayhry