माता हरकी देवी विद्यालय ओढ़ा के प्रांगण में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाते हुए।।
माता हरकी देवी विद्यालय ओढ़ा के प्रांगण में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाते हुए


कालांवाली-(पवनशर्मा):- माता हरकी देवी विद्यालय ओढ़ा के प्रांगण में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाते हुए इस त्यौहार के महत्व, इतिहास और परम्पराओं के विषय में विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। मंच संचालन 11वीं कक्षा की छात्राओं खुशप्रीत और अगमरीत द्वारा किया गया। सर्वप्रथम 11वीं कक्षा की छात्रा रजनी द्वारा इस त्यौहार के विषय में विस्तार से बताया गया। इसके पश्चात कक्षा आठवीं से दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कनिका द्वारा भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. भीम राव अंबेडकर के व्यक्तित्व व क्रतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा 11वीं की छात्रा आंचल ने पंजाबी कविता के माध्यम से समय बांधा। कक्षा पांचवी के छात्रों ने ‘रंगले पंजाब’ गीत पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। कक्षा छठी से 12वीं की छात्राओं ने भी अपने नृत्य से सबको मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम के समापन पर माता हरकी देवी संस्थान की प्रबंध निदेशक डॉ० कुलदीप कौर आनंद ने इस त्यौहार का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दी और बताया कि यह दिन नए साल के प्रारंभ का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को नए साल का आरंभ सही ढंग से और उत्साह से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह पर्व एकता और भाईचारे सम्पन्नता व धार्मिक सोहार्द का संदेश देता है।। #newstodayhry @newstodayhry