गली में खड़े होकर गालीया निकालने से रोका तो युवकों ने चला दी गोली।।
गली में खड़े होकर गालीया निकालने से रोका तो युवकों ने चला दी गोली।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- गली में खड़े होकर गालीया निकालने से रोका तो युवकों ने चला दी गोली घर के बाहर खड़ी लड़की के पैर पर लगी गोली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज एक को किया गिरफ्तार घटना हुई थी सी सी टी वी में कैद लड़की की उमर 18 साल लड़की का हस्पताल में चल रहा है इलाज मोगा के कस्बा धर्मकोट के अधीन पड़ते गांव कोट मुहम्मद खा में एक 18 साल की लड़की के पैर में गोली लगने का समाचार सामने आया है ओर लड़की का इलाज मोगा के सरकारी हस्पताल में चल रहा है वही जख्मी लड़की ने बताया कि कुछ युवक हमारे घर के बाहर चौक में खड़े रहते थे और गंदी गंदी टिप्पणियां करते थे और वहां से लड़कियां आदि भी गुजरती थी हम उनको रोकते थे कि हमारे घर के बाहर मत खड़ा करो वही इस बात को लेकर वो मेरे भाई से झगड़ा करने लगे थे और 9 अप्रैल की रात को वह मेरे भाई के साथ झगड़ा करने आए वह पांच छे लोग थे और मेरा भाई ओर हम सब जब घर के बाहर आए तो उन्होंने मेरे भाई पर गोली चला दी ओर वह गोली मेरे पांव में लगी मेरा भाई बाल बाल बच गया वही हमारा उनके साथ कोई झगड़ा नहीं था हम सिर्फ उनको अपने घर के बाहर ओर चौक में खड़ा होने से रोकते थे वही गोली चलने की घटना सी सी टी वी में भी कैद हो गई है वही पुलिस ने मेरे बयान लेकर मामला भी दर्ज कर लिया है ओर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।। #newstodayhry @newstodayhry