कैथल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक प्राइवेट स्कूल पर रेड की।
कैथल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक प्राइवेट स्कूल पर रेड की।


कैथल-(ननु मेहता):- कैथल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक प्राइवेट स्कूल पर रेड की। इस दौरान टीम ने स्कूल का रिकॉर्ड खंगाला। जांच के दौरान कई तरह की खामियां पाई गई। शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचि के अनुसार इस स्कूल के पास विभाग से मान्यता रिन्यू नहीं करवानी पाई गई। जब स्कूल संचालक को मान्यता व अन्य संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।
यही नहीं स्कूल में विद्यार्थियों को बैठाने के लिए बेसमेंट भी बनाई गई है, जो विभागीय नियमों के अनुसार सही नहीं है। मौके पर अधिकारियों ने स्कूल संचालक को कड़े निर्देश दिए कि अपने सभी दस्तावेज पूरे करवाएं। साथ ही रिकॉर्ड खंगाल कर रिपोर्ट तैयार की, जिसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया लाया जाएगा। बता दें कि कैथल में 38 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों व बिना अनुमति के चल रहे स्कूलों की लिस्ट जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी की गई थी, जिसमें इस स्कूल का नाम भी शामिल है। वहीं ये स्कूल बेसमेंट में चलाया जा रहा है जिसकी NOC लेनी होती है और कमेटी बनती है। अधिकारियों ने स्कूल के संचालन को नियमों के विरुद्ध बताया।
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कैंदल ने बताया कि इस स्कूल को पहले भी नोटिस दिया हुआ है।
अब विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा यहां रेड की गई है। तैयार की गई रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाएगा, उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग की अध्यक्षता कर रहे डीएसपी पवन कुमार ने बताया आज हमने एक स्कूल में रेड की है मान्यता को लेकर शिकायत आई थी जो गैर कानूनी तरीके से चल रहा है। 2019 का जो इनके पास लेटर है उसमें इन्होंने नाम जरूर चेंज किया है कागजात की छानबीन कर रहे हैं और पूछताछ भी की जा रही है। बच्चे पढ़ रहे हैं स्कूल चल रहा है यहां तक ही है ठीक है। अभी स्कूल के बारे में जांच पड़ताल कर रहे हैं यदि कोई त्रुटि पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रेड कारवाई मे पाई गई त्रुटियां को लेकर विभाग को लिखा जाएगा जो भी एक्शन बनता है।। #newstodayhyr @newstodayhry