PUNJAB
Trending

जाते-जाते भी इंसानियत का फ़र्ज़ निभा गईं माता प्रकाश रानी इंसां।।

जाते-जाते भी इंसानियत का फ़र्ज़ निभा गईं माता प्रकाश रानी इंसां

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- आज के स्वार्थी युग में जहाँ लोग ज़िंदा रहते हुए भी अपने शरीर का एक बाल तक देने को तैयार नहीं होते, वहीं डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां की पावन प्रेरणा से दिन-रात एक कर इंसानियत की सेवा में लगे हुए हैं। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों के अंतर्गत ब्लॉक मोगा की माता प्रकाश रानी इंसां, पत्नी खुशी राम इंसां के पार्थिव शरीर को मेडिकल शोध हेतु दान कर दिया गया।वही यह शरीर गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज को भेजा गया है जहां पर कॉलेज के बच्चे इस शरीर से।अपनी मेडिकल की पढ़ाई करेंगे और अच्छे डाक्टर बन कर सेवा करेंगे।

माता प्रकाश रानी इंसां, निवासी पत्ती मालो की मोगा, अचानक अपनी जीवन-यात्रा पूरी कर इस संसार से विदा हो गईं।

इसके बाद उनके बेटों, राजू इंसां और प्रिंस इंसां ने मोगा ब्लॉक के जिम्मेवार से संपर्क किया। इसके उपरांत मोगा ब्लॉक के जिम्मेवारों ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा की मैनेजमेंट से तालमेल करके माता प्रकाश रानी इंसां के पार्थिव शरीर को एम्स गोरखपुर, उत्तर प्रदेश को मेडिकल शोध हेतु दान कर दिया। बलविंदर सिंह ने डेरा सच्चा सौदा के सेवा कार्यों की भरपूर सराहना की और कहा कि शरीरदान करना चिकित्सा क्षेत्र में बहुत बड़ी सेवा है। उन्होंने आगे कहा कि डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा से डेरा प्रेमी देशभर के मेडिकल कॉलेजों को लगातार शव दान कर रहे हैं, जिससे इन शवों पर रिसर्च कर कई बीमारियों के कारणों और संभावित इलाज का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि हम शरीरदान के लिए पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां और उनके सेवकों का तह दिल से धन्यवाद करते हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button