PUNJAB
Trending

संगरूर के गुरुद्वारा नानकियाना साहिब में बैसाखी खालसा साजना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।।

संगरूर के गुरुद्वारा नानकियाना साहिब में बैसाखी खालसा साजना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।।

संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- संगरूर के गुरुद्वारा नानकियाना साहिब में बैसाखी खालसा साजना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया और हजारों लोग इसमें श्रद्धा श्री माता टेकने पहुंचे। और ऐसा कहा जाता है कि प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी और छठे गुरु, हरगोबिंद साहिब जी भी यहां आए थे। यह स्थान इन गुरुओं के चरणों से स्पर्शित है, जिसके कारण यहां लोगों की आस्था है और लोग दूर-दूर से यहां श्रद्धा से माथा टेकने आते हैं। लोगों की इच्छाएं पूरी होती हैं।। #newstodayhry @newstodayhr

Related Articles

Back to top button