Haryana
Trending

फरीदाबाद में घर के सामने गाड़ी खड़ी कर शराब पीकर तेज़ मियूजिक बजा रहें तीन व्यक्तियों ने एक परिवार पर किया हमला।।

फरीदाबाद में घर के सामने गाड़ी खड़ी कर शराब पीकर तेज़ मियूजिक बजा रहें तीन व्यक्तियों ने एक परिवार पर किया हमला

फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- फरीदाबाद में घर के सामने गाड़ी खड़ी कर शराब पीकर तेज़ मियूजिक बजा रहें तीन व्यक्तियों ने एक परिवार पर किया हमला। दरअसल पूरा मामला NIT 1 J Block का है जहां के रहने वाले एक पक्ष ने बताया कि कल देर रात तीन बजे एक गाड़ी में तीन लोग शराब पी रहे थे और तेज़ मियूजिक सुन रहे थे । जब उनको माना किया गया तो एक बार तो वहां से चले गए थे उसके बाद चार बजे वह तीनो वापिस लौटे ओर गली गलौच करने लगे जैसे ही परिवार के एक व्यक्ति उन्हें समझाने गया तो उस पर तीनों व्यक्ति टूट पड़े और पिटाई करने लगे घर मे मौजूद व्यक्ति का बेटा अपने पिता को पिटता देख उन्हें बचाने के लिए क्रिकेट का बल्ला लेकर बाहर गया तो उससे वह बल्ला छीनकर उसे धक्का देकर साइड कर के उसके पिता की पिटाई शुरू कर दी । पीड़ित पुत्र ने बताया कि तीनो व्यक्तियों ने उसके पिता की इतनी इतनी पिटाई की कि उसके पिता बुरी तरह घायल हो गए वहीं पत्थरबाज़ी करके उनकी गाड़ी भी तोड़ दी और मौके से भाग गए। पीड़ित पक्ष बताया कि वह इलाज के लिए जब बीके सिविल अस्पताल गए तो वहां भी करीब पाँच लोगो ने उनके साथ वहां भी झगड़ा किया जिनमे एक महिला भी शामिल थी। उन्होंने बताया कि एक युवक ने बीके अस्पताल में एमरजेंसी के सामने उनके चाचा को गाड़ी से हिट किया जिनकी भी हालत गंभीर है और उनको फ्रेक्चर आया हुआ है और डॉक्टरों ने उन्हें 6 महीने के लिए रेस्ट के किये कह दिया है वहीं उनके पिता को बीके अस्पताल से रेफर करके ईएसआई अस्पताल की एमरजेंसी में रखा गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं उन्होंने इस मामले की सूचना कोतवाली थाना में दे दी थी और अब वह चाहते है जल्द से जल्द उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button