अंबाला कैंट बस स्टैंड से चोरी हुआ महिला का बैग।।
अंबाला कैंट बस स्टैंड से चोरी हुआ महिला का बैग।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- अंबाला कैंट बस स्टैंड से चोरी हुआ महिला का बैग, बस स्टैंड की सीढ़ी पर बैग रखकर महिला गई थी शौचालय, चोरी की घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद, रोडवेज अधिकारियों का जल्दबाग मिलने का दावा, अंबाला रेलवे स्टेशन के साथ-साथ आजकल अंबाला बस स्टैंड पर भी चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है! हालांकि दोनों जगह सुरक्षा की दृष्टि से कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, बावजूद इसके चोर अपना काम करने में कामयाब हो जाते हैं! हालांकि बस स्टैंड पर भी जेब कतरों तथा चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस बल्कि तनाती की गई है लेकिन यात्रियों को भी अपने सामान का ध्यान रखना बारे भी चेतावनियां दी जाती हैं! अंबाला से चंडीगढ़ जाने के लिए घर से निकली महिला जब अंबाला छावनी बस स्टैंड पर पहुंची तो वे अपना बैग बस स्टैंड की सीढ़ी पर रखकर शौचालय चली गई! महिला ने बताया कि जैसे ही वह वापस आई तो उसका बैग वहां से गायब था! उसे महिला का कहना है कि इस बैग में कुछ जरूरी कागजात थे जिन्हें लेकर वे चंडीगढ़ जा रही थी! इस बारे में उसने रोडवेज इंचार्ज को घटना की जानकारी दी तथा सीसीटीवी फुटेज भी देख ली है! महिला का कहना है कि उसका बैग जिस चोर ने चुराया है उसकी करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है इस घटना की शिकायत उक्त महिला ने अंबाला कैंट बस अड्डा इंचार्ज से भी की है! बस अड्डा इंचार्ज का कहना है कि महिला की शिकायत के बाद उन्होंने जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो एक व्यक्ति बस स्टैंड की सीढ़ी पर रखे बैग को उठाकर ले जा रहा है! अदानी चार्ज का कहना है कि इसमें यात्रियों की भी लापरवाही होती है जिस कारण यह घटना घट जाती है! उनके सभी यात्रियों को हिदायत दी कि यदि वे शौचालय जाते हैं तो अपना सामान या तो टिकट बुकिंग पर या फिर अड्डा इंचार्ज के सुपुर्द करके ही जाएं।। #newstodayhry @newstodayhry