Haryana
Trending
फ़रीदाबाद के 1 नंबर मार्किट में आज स्थानीय भाजपा के पार्षद हरिकिशन गीरोटी व नगर निगम विभाग के अधिकारी पहुंचें।।
फ़रीदाबाद के 1 नंबर मार्किट में आज स्थानीय भाजपा के पार्षद हरिकिशन गीरोटी व नगर निगम विभाग के अधिकारी पहुंचें


फ़रीदाबाद-(शिवम् शर्मा):- एनआईटी फ़रीदाबाद के सबसे व्यस्ततम 1 नंबर मार्किट में आज स्थानीय भाजपा के पार्षद हरिकिशन गीरोटी व नगर निगम विभाग के अधिकारी पहुंचें जिन्हें देखकर अचानक से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने सामान दुकानों के अंदर कर लिया। पार्षद और निगम अधिकारियों ने एक एक दुकानदार के पास जाकर अपील की कि वह अपनी दुकान का सामान दुकानों की तय सीमा तक ही रखे वहीं दुकानों के सामने किसी भी रेहड़ी वाले को स्थान न दें । उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी दुकानों के बाहर तय सीमा से जायदा सामान रखा गया या किसी भी तरह का अतिक्रमण किया गया तो नियमों के अनुसार उनकी दुकानों को सील किया जाएगा और अगर सील तोड़ी गई तो कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry