crimeharyana

एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ तथा 25 आपराधिक मामलों में संलिप्त व्यक्ति,दो अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूसों सहित काबू ।

जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर गांव बड़ागुढा क्षेत्र से काबू किया ।

सिरसा- (अक्षित कम्बोज):-जिला सिरसा पुलिस की और से अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ सिरसा पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर गांव बड़ागुढा क्षेत्र से जेल से जमानत पर बाहर आए हुए तथा अनेक आपराधिक मामलों में वांछित एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जा से दो अवैध पिस्तौल तथा 6 जिंदा कारतूस बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मक्खन सिंह पुत्र मोधा सिंह निवासी गांव बड़ागुढा जिला सिरसा के रुप में हुई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्पेशल स्टाफ सिरसा की एक पुलिस टीम उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव बड़ागुढा क्षेत्र में मौजूद थी । उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि बड़ागुढा निवासी मक्खन सिंह जोकि आपराधिक किस्म का व्यक्ति है तथा अवैध हथियार के बल पर किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है । उक्त सूचना को पाकर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को गांव बड़ागुढा से काबू कर जब नियमानुसार उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से 315 तथा 32 बोर के दो अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में पकड़े आरोपी मक्खन सिंह के खिलाफ थाना बड़ागुढा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मक्खन सिंह अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है तथा उसके खिलाफ, हत्या, जानलेवा हमला ,डकैती,लूट,चोरी,शस्त्र अधिनियम ,मादक पदार्थ अधिनियम तथा अन्य आपराधिक मामलों के तहत बड़ागुढा,रोड़ी,सदर सिरसा,डबवाली तथा पंजाब के सरदुलगढ,संगरुर व बठिंडा थानों में पहले से ही करीब 25 मामले दर्ज है,तथा आरोपी का अन्य थानों से भी आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी मक्खन सिंह को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, और रिमांड अवधि के दौरान अवैध असला के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button