PUNJAB
Trending

मोगा सी आई ए स्टाफ को मिली भारी सफलता।।

मोगा सी आई ए स्टाफ को मिली भारी सफलता।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारण):- मोगा सी आई ए स्टाफ को उस समय भारी सफलता मिली जब पुलिस को गुप्तचर ने बताया कि सुखपाल सिंह ,,हरप्रीत सिंह ,,संपूर्ण सिंह ओर दलजीत सिंह जो कि मोगा रोड पर कोटिसेखान बस स्टैंड पर खड़े है ओर किसी का इंतजार कर रहे है अगर इनकी तलाशी ली जाए तो इनके पास से नजायज असला बरामद हो सकता है वही पुलिस ने गुप्तचर की बात पर गोर करते हुए तुरंत करवाई कि ओर दोषियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 3 नजायज देसी पिस्टल 32 बोर 4 मैगजीन or 7 जिंदा रौंद बरामद किए पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जा रहा है वही पुलिस इनको रिमांड पर लेकर यह भी जांच करेगी कि यह लोग यह पिस्टल कहा से लेकर आते थे और आगे कहा कहा इन्होंने बेचने थे या इनका किसी वारदात को अंजाम देने का इरादा था।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button