Haryana
Trending

साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) आज अंबाला छावनी से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुई।।

साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) आज अंबाला छावनी से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुई।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) आज अंबाला छावनी से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुई । अंबाला के अतिरिक्त उपायुक्त बह्रमजीत ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल यात्रा को रवाना किया ! उन्होंने कहा कि सभी को नशे से दूर रहना चाहिए ! इस यात्रा की रवागनी से पहले पुलिस आर्केस्ट्रा ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया।साइक्लोथॉन-2.0 (साइकिल यात्रा) का एससी स्पोर्ट्स छात्रावास अंबाला छावनी में पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया था इस यात्रा का अंबाला मे रात्रि पड़ाव था । आज यह यात्रा कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुई जिसे अंबाला के अतरिक्त उपायुक्त बह्रमजीत हरी झंडी दिखाकर अंबाला से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना किया। अतिरिक्त उपायुक्त बह्रमजीत ने बताया कि इस यात्रा का मकसद युथ को नशे से दूर रखना हैं दूसरा जो पहले से ही नशा ले रहे हैं उनको नशा छुड़वाना हैं । उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ये हैं कि हरियाणा को नशे मुक्त करना हैं फिर चाहे वो नशा कोई भी हो उससे हमने युथ को दूर रखना हैं । उन्होंने कहा कि इसका सबसे अच्छा तरीका हैं कि युथ को फिजिकल एक्टिविटी मे इन्वालव कर ले वो शरीर को थकान देता हैं और शरीर को अच्छा करता है । उन्होंने कहा कि यही एक सन्देश हैं जो माननीय मुख्यमंत्री ने दिया हैं इस यात्रा के जरिये।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button