हनुमानगढ़ में स्लीपर बस बनी आग का गोला, 24 यात्री थे सवार, सामान जलकर हुआ खाक।।
हनुमानगढ़ में स्लीपर बस बनी आग का गोला, 24 यात्री थे सवार, सामान जलकर हुआ खाक।


हनुमानगढ़-(राजरतन पारीक):- हनुमानगढ़ से हैं जहां जिले के पल्लू क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पल्लू से पुरबसर के बीच मुख्य सड़क मार्ग पर चलती स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। यह बस नव मेट्रो ट्रैवल्स की थी, जो जयपुर से संगरिया की ओर जा रही थी। पल्लू थानाप्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 3 बजे की है, जब बस में सवार यात्रियों ने धुंआ उठते देखा। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हादसे के समय बस में 24 से अधिक यात्री सवार थे। गनीमत रही कि ड्राइवर और कंडक्टर ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग इतनी भीषण थी कि यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया और पूरी बस भी जलकर खाक हो गई।सूचना मिलते ही पल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। अग्निशमन दल को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल पल्लू थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। इस घटना ने निजी बसों की तकनीकी जांच और सुरक्षा उपायों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।। #newstodayhry @newstodayhry