PUNJAB
Trending
मोगा खेत में खड़ी नाड़ को लगी भयानक आग दो दिनों में खेतों में आग लगने की पांचवी घटना।।
मोगा खेत में खड़ी नाड़ को लगी भयानक आग दो दिनों में खेतों में आग लगने की पांचवी घटना।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा जी टी रोड पर धवन पैलेस के पास खेत में खड़ी नाड़ को आज शाम भयानक आग लग गई वही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया इस मौके वही आस पास के लोगों ने भी काफी मुश्कित कर गेहूं की खड़ी फसल को बचा लिया थोड़ी सी भी देरी होती तो भारी नुकसान हो सकता था आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है मौके पर पहुंचे नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह ने बताया कि उनके ऑफस में सूचना मिलते ही गाड़िया मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया ओर भारी नुकसान होने से बच गया।। #newstodayhry @newstodayhry