भिवानी में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने DEO ऑफिस का किया घेराव।।
भिवानी में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने DEO ऑफिस का किया घेराव।


भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने वीरवार को घेराव किया। उन्होंने मांग की कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों और एकेडमी को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। आज प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामावतार शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग इस मामले में कोई करवाई नहीं कर रहा है और शिक्षा विभाग के कर्मचारी ही इस की सूचना गैर मान्यताप्राप्त स्कूलों को सूचना देते हैं और स्कूल संचालक शिक्षा विभाग की रेड करने से पहले ही स्कूलों को बंद करके चले जाते हैं जिसके विरोध में आज DEO कार्यालय का घेराव किया गया है इस दौरान सूचना मिलते ही डीईओ कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। और प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्राधिकारों को पुलिस बल के द्वारा बहार निकाला गया। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों एवं एकेडमी को तुरंत बंद करने के पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों के बाद भी आज हर गली-मोहल्ले में बिना अनुमति के प्ले स्कूल और कोचिंग एकेडमी चल रहे हैं। शिक्षा विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इसका विरोध जताने के लिए प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने सभी स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ के साथ DEO भिवानी के मिनी सचिवालय ऑफिस का घेराव किया। और अगर शिक्षा विभाग ने इस मामले में करवाई नहीं की तो बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
400 से अधिक गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों और एकेडमी चल रही भिवानी जिले में।
वहीं इस मामले में DEO सुभाष चंद्र ने कहा कि गैर मान्यताप्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग लगातार छापे मारी कर रहा है और पहले ही शिक्षा विभाग ने 400 से अधिक गैर मान्यताप्राप्त स्कूलों एवं एकेडमीया चिन्हित कर करवाई शुरू कर दी है उन्होंने कहा जो स्कूल 8 तक की मान्यता प्राप्त है तो वो सिर्फ 8 class तक ही स्कूल चला सकेगा और अगर कोई स्कूल 8 तक है या 12 तक पढ़ाई करवाता है तो उन स्कूलों पर करवाई कि जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल बड़ा चढ़ा कर बात कर रहा है उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की टीम लगातार छापे मारी कर रही है और टीम किसी टाइम भी जाए स्कूलों की जांच कर रही हैं उन्होंने कहा कि बहुत से स्कूल ऐसे हैं जिनके पास कोई कागजात नहीं है जिनपर शिक्षा विभाग करवाई कर रहा है।। #newstodayhry @newstodayhry