Haryana
Trending

भारत देश में लगे 200 रक्तदान कैंप, 50 हजार से ज्यादा रक्तदाताओं ने किया रक्तदान भिवानी में भी हुआ आयोजन

भारत देश में लगे 200 रक्तदान कैंप, 50 हजार से ज्यादा रक्तदाताओं ने किया रक्तदान भिवानी में भी हुआ आयोजन

स्थानीय प्रेक्षा विहार में मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस रक्तदान कैंप में विधायक घनश्याम सराफ सहित नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत 1986 में की गई।

वही इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के बलदेव नागपाल ने बताया कि मानव एकता दिवस को संत गुरु वचन सिंह के स्मृति दिवस पर मनाया जाता है, उन्होंने कहा कि इस ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत 1986 से की गई थी और संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 200 से अधिक स्थानों पर आज रक्तदान कैंप लगाया गया है जिसमें करीब 50 हजार रक्तदाता स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे । वही इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर आपने कहा कि संत निरंकारी मिशन के तहत जो इस तरह के रक्तदान कैंप और अन्य सामाजिक कार्य किए जाते हैं जिसमें हजारों संत निरंकारी मिशन के सदस्य शामिल होते हैं उनका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।

रक्त नलियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए।

वही पहलगाम आतंकवादी हमले पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि हमारे देश की परंपरा है कि जरूरतमंद को रक्त देना और इस तरह की आपदा में अपनी जान तक देने में भी पीछे नहीं हटते। वही नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने संत निरंकारी मिशन के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे भारतवर्ष में 200 जगह रक्तदान कैंप लगाना आसान कार्य नहीं है इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एकता बनी रहती है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button