Haryana

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए किया हवन यज्ञ, दी श्रद्धांजलि।।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए किया हवन यज्ञ, दी श्रद्धांजलि।।

फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- फरीदाबाद में आज कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ किया । आज कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का जन्मदिन भी है लेकिन उन्होंने आज अपना जन्मदिन नहीं मनाया और किसी से जन्मदिन की कोई भी बधाई नहीं ली । इस मौके पर हरियाणा के राज्य मंत्री राजेश नागर ने भी इस हवन यज्ञ में आहुति डालकर आतंकी हमले में मारे गए देश के लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बता दे कि मौके पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों ने मिलकर इस हवन यज्ञ में आहुति डाली। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा की पहलगाम में निहत्थे और निर्दोष लोगों की आतंकियों जिस प्रकार से धर्म पूछ कर गोली मारकर हत्या की इसकी जितनी भी कड़ी निंदा की जाए उतना कम है । उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद हमारे देश से गृहमंत्री अमित शाह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे थे और देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना विदेशी दौरा बीच में ही छोड़ कर भारत वापस लौट आए थे और आते ही एक सर्वदलीय बैठक की और आतंकियों और उनके आकाओं को किस प्रकार से जवाब देना है।

इस पर बात विमर्श किया गया तुरंत प्रभाव से पाकिस्तान जाने वाली नदी का पानी रोक दिया गया।

अभी तो यह ट्रेलर है पूरी फिल्म अभी बाकी है इस हमले के बाद भारत सरकार ईंट का जवाब पत्थर से देगी वहीं उन्होंने कहा कि आज उनका जन्मदिन था अपने जन्मदिन को हर वर्ष लोगों के बीच में रहकर बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मानने का फैसला लिया और हवन यज्ञ करके हमले में मारे गए देश के लोगों की आत्मा के शांति के लिए आहुति दी है । पूरा देश और भारत सरकार आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ खड़ी है वहीं इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा की वह पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए इस कारण कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं । प्रदेश सरकार और देश की सरकार मृत और घायल परिवार के साथ खड़ी है जल्दी हमारी सरकार उन आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसा सबक सिखाएगी जिसे देखकर उनकी आने वाली कई पुश्तें ऐसा कदम उठाने से पहले सो बात सोचेंगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button