DEHLI
Delhi Airport पर T1 से नहीं उड़ेगी कोई भी फ्लाइट, दोबारा शुरू होने में लग सकते हैं दो महीने; प्रशासन ने निकाला ये रास्ता
दिल्ली- (अक्षित कम्बोज):- दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का एक बड़ा हिस्सा 28 जून की सुबह भारी बारिश के बाद ढह गया। इससे फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हो रहा है। सभी उड़ानों को टर्मिनल-2 और 3 पर स्थानांतरित किया गया है।