Haryana
Trending

भिवानी के सिटी स्टेशन से चलती ट्रेन से गिरा युवक।।

भिवानी के सिटी स्टेशन से चलती ट्रेन से गिरा युवक।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी के सिटी रेलवे स्टेशन पर चलती ट़्रेन से एक युवक गिर गया। जिसके कारण वह चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रेन के नीचे भी आ गया। वहीं इसका पता लगते ही GRP पुलिस व वहां मौजूद लोगों ने संभाला। इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। जो घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर आई। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इस हादसे में घायल हुए युवक की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि युवक के पास एक पिट्‌ठु बैग व मोबाइल फोन भी मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवक हिसार से चलकर गंगानगर की तरफ जा रही ट्रेन में यात्रा कर रहा था। जब ट्रेन भिवानी के सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची तो चलती ट्रेन से एक युवक अचानक गिर गया। ट्रेन से गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

GRP पुलिस को स्टेशन मास्टर से पर मिली थी सूचना

जिस पर GRP पुलिस पहुंची और घायल युवक को भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। GRP पुलिस से HC सुदेश कुमारी ने कहा कि घायल युवक के होस में आने के बाद बयान दर्ज कर करवाई अमल में लाई जाएगी। वही जीआरपी पुलिस ने लोगों से अपील की है के यात्री ना तो चलती ट्रेन में चढ़े और ना ही उतरे। उन्होंने कहा कि ट्रेन तो और आ सकती है लेकिन जीवन अनमोल है। वही डायल 112 पर तैनात सुशील कुमार ने बताया कि ईआरवी पर एक कॉल आया था। जिसमें बताया कि सिटी स्टेशन पर ट्रेन एक्सीडेंट में एक व्यक्ति घायल हुआ है। इस सूचना पर डायल 112 की टी सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वहां कॉलर से मिले, उसने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। जिसके बाद घायल को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। इस हादसे का जीआरपी थाने से पहुंची जांच अधिकारी सुदेश के हवाले कर दिया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button