हैप्पी कार्ड योजना के तहत बने 5 हजार कार्ड अंबाला कैंट बस स्टैंड पर धूल फांक रहे है।।
हैप्पी कार्ड योजना के तहत बने 5 हजार कार्ड अंबाला कैंट बस स्टैंड पर धूल फांक रहे है।


अम्बाला-(राहुल जाखड़):- हैप्पी कार्ड वितरण रोडवेज कर्मचारियों के लिए चुनौती बन चुका है। पांच हजार के करीब लाभार्थियों के हैप्पी कार्ड बने हैं। ये लाभार्थी कार्ड लेने नहीं आ रहे हैं। कर्मचारी लाभार्थियों को बार-बार कॉल कर थक चुके हैं। अधिकतर लाभार्थियों के फोन बंद हैं। इस कारण कर्मचारियों को इन लाभार्थियों से संपर्क नहीं हो रहा। कई लाभार्थी कॉल ही नहीं उठाते और जो लाभार्थी कॉल उठाते हैं तो वह हैप्पी कार्ड लेने से मना कर रहे हैं। कई बार लाभार्थियों का तर्क होता है कि उन्होंने गलती से कार्ड अप्लाई कर दिया।हरियाणा सरकार की ओर से एक लाख रुपये आय वाले परिवारों के लिए हैप्पी कार्ड की योजना शुरू की गई थी। इस योजना के शुरू होने के बाद विभिन्न जिलों के डिपो में रोडवेज कर्मचारियों ने हैप्पी कार्ड बनाने शुरू कर दिए। अंबाला में अब तक 73 हजार के करीब कार्ड बनाए जा चुके है। इसमें से 67 हजार 700 के करीब कार्ड लाभार्थी ले जा चुके हैं। पांच हजार के हैप्पी कार्ड बने पड़े हैं। इन कार्ड को लेने लाभार्थी नहीं आ रहे। कर्मचारी बार बार कॉल करके थक चुके हैं। पहले अंबाला छावनी, अंबाला सिटी, बराडा, मुलाना और शहजादपुर बस अड्डे पर रोडवेज कर्मचारियों की और से एक्टिवेट कर लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड दिए जा रहे थे। लेकिन लाभार्थियों की संख्या कम होने के कारण बराडा, मुलाना और शहजादपुर और अंबाला सिटी बस स्टैंड पर कार्यालय को बंद कर दिया गया। वहीं अभी इक्का दुक्का लोग हैप्पी कार्र बनवाने आ रहे हैं।
हरियाणा सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों के जीवन को सुलभ बनाने के उद्देश्य से हैप्पी कार्ड योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का फायदा लेने के लिए परिवार की सालाना कमाई 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। हैप्पी कार्ड बनवाने के बाद कोई भी साल भर में 1000 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है। इसे बनवाने के लिए आवेदक को महज 50 रुपये खर्च करने होंगे। बाकी का खर्च सरकार की ओर से होगा। पहले इस योजना का फायदा लेने के लिए जहां धक्का मुक्की देखने को मिल रही थी अब वहीँ हैप्पी कार्ड दफ्तर में धूल फांक रहे हैं। अधिकारी लोगों तक यह कार्ड पहुंचाना चाहते हैं लेकिन लोग बने हुए कार्ड भी लेना नही चाहते।। newstodayhry @newstodayhry