भिवानी अनाज मंडी में CM फ्लाइंग की छापेमारी।।
भिवानी अनाज मंडी में CM फ्लाइंग की छापेमारी।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी मार्केट कमेटी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में सरसों की सरकारी खरीद चल रही है। जिसके मद्देनजर सीएम फ्लाइंग के साथ वेयरहाउस एजेंसी, हैफेड एजेंसी और मार्केट कमेटी द्वारा सरसों के सैंपल लिए गए हैं। ताकि कोई गड़बड़ी न हो। उन्होंने बताया कि सरसों के 7 सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों को वेयरहाउस द्वारा आगे भेजकर चेक करवाया जाएगा। सैंपलों को जांच के लिए वेयरहाउस की लैब में भेजे जाएंगे। अगर सरसों में मिलावट मिलती है या कूड़ा-कर्कट अधिक मिलता है तो संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लिफ्टिंग में कुछ दिक्कत आ रही है। क्योंकि सरसों व गेहूं का खरीद सीजन चल रहा है। थोड़े समय में ही अधिकतम आवक मंडियों में हो जाती है। डिपार्टमेंट व ठेकेदारों के संपर्क में हैं। ताकि उठान तेज हा सके। नियमित टाइम में गाड़ियों का इंतजाम नहीं होने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए डिपार्टमेंट को लिखा जाएगा। यह चेकिंग साफ-सफाई को देखते हुए की गई है। ताकि गोदामों में साफ-सुथरा माल पहुंचे। किसान का भुगतान भी समय से हो सके।
मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी अनिल कुमार अब तक लगभग 4 लाख 95 हजार क्विंटल की आवक हुई है, जिसमें से करीब 4 लाख क्विंटल की खरीद भी हो चुकी है। वहीं 70-75 प्रतिशत उठान भी हो चुका है। वहीं लगभग साढ़े 11 लाख क्विंटल गेहूं आ चुका है और करीब साढ़े 8 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। वहीं साढ़े 3 लाख क्विंटल का उठान हो चुका है। अगर मौसम खराब होता है तो आढ़तियों के पास तरपाल की व्यवस्था होती है। ताकि अनाज को भीगने से बचाया जा सके।। newstodayhry @newstodayhry