रानियां पुलिस ने थाना परिसर में एक सम्मान समारोह रखा।।
रानियां पुलिस ने थाना परिसर में एक सम्मान समारोह रखा।।


रानियां ( अमन बंसल ):- पुलिस थाना रानियां में कार्यरत सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह मंगलवार को पुलिस विभाग से सेवा निवृत हो गए। जिस उपलक्ष में रानियां पुलिस ने थाना परिसर में एक सम्मान समारोह रखा। इस अवसर पर अतिरिक्त थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह ने कहा कि सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने पुलिस विभाग में अपने जीवन के 35 साल पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से समर्पित किए। इस दौरान उन्होंने काफी सामाजिक कार्य भी किए। उन्होंने बताया कि राजबीर सिंह ने समाज में शान्ति व सौहार्द बनाए रखने तथा ड्युटी के दौरान किसी भी तरह का कोई लालच या स्वार्थ नही देखा और हमेशा हरियाणा पुलिस का गौरव बढाया। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सराहना की जा रही है। इस अवसर पर समस्त रानियां पुलिस स्टाफ ने सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसके उपरांत सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कहा कि रानियां थाना के सभी कर्मचारियों के साथ उनका रिश्ता एक पारिवार जैसा रहा है। जो हर सुख दुख में हमेशा उसके साथ खड़ा रहा। इस अवसर पर अतिरिक्त थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह, एसआई बहादुर सिंह व हंसराज, एएसआई सुनील कुमार व मंजू, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, संदीप, कुलदीप, सुभाष व संदीप लुणा सहित अन्य उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry