सोनीपत सिविल अस्पताल को खुद ईलाज की जरूरत, छत से टिप टिप करके गिर रहा है जल, बिजली की लाइट से टपक रहा है पानी।।
सोनीपत सिविल अस्पताल को खुद ईलाज की जरूरत, छत से टिप टिप करके गिर रहा है जल, बिजली की लाइट से टपक रहा है पानी।।


सोनीपत-(अनीश कौशिक):- हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव लगातार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरे देश में अव्वल दर्ज की बताते है लेकिन समय समय पर सिविल अपस्तालों से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती है जोकि उनके बयानों की पोल खोल कर रख देती है, कुछ ऐसी ही तस्वीरें सोनीपत सिविल अस्पताल से सामने आई, जहां खुद नागरिक अस्पताल को ईलाज की जरूरत महसूस हो रही है क्या हैआप अपनी टीवी स्क्रीन पर जो तस्वीरें देख रहे हों ये तस्वीरें सोनीपत सिविल अस्पताल ओपीडी से आ रही हैं आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हो कि कैसे सिविल अस्पताल की ओपीडी की छत से टिप टिप करके पानी गिर रहा है और इसको फर्श पर ना गिरने इसके लिए बाल्टी रख दी गई है और यह पानी उस जगह से टपक रहा है जहां छत में लाइट लगी हुई है और यहां से सिविल अस्पताल में शॉर्ट सर्किट का खतरा भी बढ़ गया है इसलिए हम यह कह रहे है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव कृप्या करके इधर भी ध्यान दीजिए। वही इस मामले पर सिविल अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर गिन्नी लांबा का कहना है कि आज मामला संज्ञान में आया है और इसकी मरम्मत के लिए काम भी शुरू कर दिया है और पूरी अस्पताल की बिल्डिंग का टेंडर भी लगा दिया गया है और जल्द ही इसके लिए भी काम शुरू हो जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry