Haryana
Trending

स्कूल को ताला लगाने के लिए शिक्षा विभाग की टीम ओर स्कूल स्टाफ के बीच हुई बैठक।।

स्कूल को ताला लगाने के लिए शिक्षा विभाग की टीम ओर स्कूल स्टाफ के बीच हुई बैठक।

रोहतक-(विकास ओहल्यान):- रोहतक जिला में सांपला कस्बा के गांव हसनगढ़ में चल रहे गेरमान्यता प्राप्त स्कूल को शिक्षा विभाग द्वारा बन्द करने का नोटिस लगातार दो बार देने के बावजूद भी निजी स्कूल को बन्द नही किया गया। आपको बतादे कि गांव हसनगढ़ के बस स्टैंड के नजदीक आईसीएस एकेडमी के नाम से एक गेरमान्यता प्राप्त स्कूल चल रहा था जिसमे छोटे बच्चों से लेकर 12 वीं तक कि क्लॉस लगाई जा रहा थी ।आज सुबह 11 बजे कलस्टर हेड अपनी टीम के साथ , पुलिस विभाग की सहायता लेकर हसनगढ़ गांव में बस स्टैंड के नजदीक स्थित आई सी एस एकेडमी जो कि शिक्षा विभाग के अनुसार गेरमान्यता प्राप्त है को बंद करवाने के लिए पहुंचे । स्कूल बंद करवाने आई टीम और स्कूल संचालक के बीच लगभग 35 तक बातचीत चली। आखिरकार 35 मिनट की हंगामादार बैठक के बाद शिक्षा विभाग की टीम, पुलिस प्रशासन की सहायता से स्कूल को ताला लगाने में कामयाब हुई। क्लस्टर हैड का कहना सांपला ब्लॉक के गांव हसनगढ़ की क्लस्टर हैड सुदेश ने बताया कि पिछले एक महीने से स्कूल बन्द करने के लिए दो बार स्कूल संचालक को नोटिस दे चूके हैं लेकिन संचालक आईसीएस एकेडमी हसनगढ़ को बंद नही कर रहे थे। आज फिर पुलिस की मौजूदगी मे स्कूल को ताला लगाया गया हैं और आज की कार्यवाही उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार की गयी हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button